महाकुंभ मेला 2025 के जमीन आवंटन को लेकर साधु संतों के बीच जमकर चले लात घूंसे
ओजस्वी किरण ब्यूरो
प्रयागराज : महाकुंभ मेला 2025 के जमीन आवंटन को लेकर सन्तों के गुटों के बीच मारपीट। साधु-संतों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, जमीन आवंटन के लिए बुलाई गई अखाड़ा परिषद की बैठक में हंगामा, अफसर मान-मनौव्वल करते रहे। मेला प्राधिकरण कार्यालय में हुआ मारपीट सन्तों ने एक दूसरे पर जमकर बरसाए मुक्के। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के सामने हुई मारपीट।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 से पहले अखाड़ों की बैठक में गुरुवार को साधु-संतों के दो गुटों मे मारपीट हो गई। मेला प्राधिकरण के दफ्तर में हुई बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और महामंत्री हरी गिरी के साथ ही मेला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। स्वामी हरी गिरी और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया।

+ There are no comments
Add yours