माघ मेला के मुख्य मार्ग पर गंदगी का अंबार, नई झूंसी रेलवे डॉट पुल के नीचे जमा दूषित पानी से राहगीर परेशान
ओजस्वी किरण ब्यूरों प्रयागराज
प्रयागराज । माघ मेला शुरू हो चुका है, लेकिन मेला प्रशासन और नगर निगम के साफ-सफाई के दावे जमीनी हकीकत में फेल नजर आ रहे हैं। माघ मेला के मुख्य मार्ग पर स्थित नई झूंसी रेलवे डॉट पुल के नीचे बीते कई महीनों से दूषित पानी जमा है, जिससे तीर्थ यात्रियों और राहगीरों का पैदल व वाहन से गुजरना दूभर हो गया है।
यह मार्ग ओल्ड जीटी रोड को नई जीटी रोड से जोड़ता है और इससे प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन होता है। गंदे पानी और कीचड़ के कारण न केवल बदबू फैल रही है, बल्कि फिसलन से दुर्घटनाओं का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद मेला प्रशासन और नगर निगम मौन साधे हुए हैं।
माघ मेला के पूर्व व्यापक साफ-सफाई की व्यवस्था किए जाने के दावे किए गए थे, लेकिन मौजूदा हालात उन दावों की पोल खोल रहे हैं। आगामी अमावस्या स्नान के दौरान जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, तब यात्रियों को और भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा, इसी मार्ग पर घटिया तरीके से बनाए गए ब्रेकर भी हादसों का कारण बन रहे हैं। आए दिन राहगीर इनके जद में आकर गिरते नजर आते हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से तत्काल जलनिकासी, साफ-सफाई और ब्रेकर सुधार की मांग की है, ताकि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा कर सकें।

+ There are no comments
Add yours