विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की महाकुंभ तैयारी बैठक संपन्न

1 min read

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की महाकुंभ तैयारी बैठक संपन्न

ओजस्वी किरण ब्यूरो 

प्रयागराज। महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी को लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, काशी प्रांत की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रांत कार्यालय केसर भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में काशी प्रांत के सभी जिलों के प्रमुख दो सौ से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय महामंत्री (संगठन) मिलिंद परांडे ने कहा कि महाकुंभ का पर्व हिंदू समाज की आस्था के प्रकटीकरण का पर्व है। इस पर्व में हिंदू समाज अपने जाति-वंश और मत-पंथ को भूलकर सभी संप्रदायों के लोग एक साथ संगम में डुबकी लगाते हैं और पूरे विश्व को समरसता का संदेश देते हैं। काशी प्रांत के लोगों का इस व्यवस्था में अतुलनीय सहयोग होता है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा प्रवासी मेला होता है, जहाँ दुनिया भर के लोग प्रयाग की पावन धरती पर आस्था की डुबकी लगाकर आध्यात्मिक शांति के लिए प्रवास करते हैं। इतिहास में यह आयोजन हमेशा ही भव्य और दिव्य रहा है, और समाज के लोग इसमें तन, मन और धन से सहयोग करते आए हैं।

प्रयाग का जनमानस इसका अभ्यस्त है, और इस परंपरा का निर्वहन होता रहे, इसके लिए संगठन का समाज से आग्रह है।” प्रांत संगठन मंत्री (पूर्वी उत्तर प्रदेश) गजेन्द्र ने बैठक में बताया कि विश्व हिंदू परिषद के शिविर में केंद्रीय बैठक, मार्गदर्शक मंडल की बैठक, संत सम्मेलन, वेद सम्मेलन, महिला सम्मेलन, गौरक्षा सम्मेलन एवं समरसता सम्मेलन का आयोजन 15 जनवरी से 23 फरवरी के बीच होगा। प्रमुख स्नानों के अवसर पर संगठन समाज के लिए भंडारे का आयोजन करेगा और शिविर चलाएगा, जिसके लिए व्यवस्था में कार्यकर्ताओं को अनेक जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय सह-महामंत्री (संगठन) विनायक राव देशपांडे, केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर, क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर , प्रांत संगठन मंत्री नितिन , प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह, राजनारायण सिंह, विनोद अग्रवाल, कमला मिश्रा, पूनम पांडे, प्रभुति कांत, रविंद्र मोहन गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रांत सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours