पिटाई से नाराज टैक्निशियन के छात्रों ने एसआरएन अस्पताल में बंद किया एक्सरे, एमआरआई और पैथालॉजी जांच
प्रयागराज।ओजस्वी किरण ब्यूरो

प्रयागराज। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के टैक्निशियन के छात्रों ने एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एमआरआई और पैथॉलाजी समेत सभी जांच को बंद कर दिया है। इसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की हड़ताल रविवार शाम छह बजे से ही बंद है। छात्र शिवम रावत का आरोप है कि रविवार शाम को ड्यूटी समाप्त होने के बाद भी एक मरीज का एक्सर करने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर मारा पीटा। आरोप है कि ड्यूटी का समय पूरा हो जाने के बाद भी छात्रों पर काम करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर एक छात्र की पिटाई कर दी गई।
दूसरे दिन सोमवार को भी हड़ताल जारी रही।
मरीजों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। दूर-दूर से आए तीमारदार मरीजों को व्हील चेयर और स्ट्रेचर पर लेकर खडे़ हैं। अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी जांच शुरू नहीं हुई। सीएमएस डॉ. नीलम सिंह ने डॉ. मोहित जैन की अध्यक्षता में मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की बात कही है। उधर, छात्रों का कहना है कि उनका ड्यूटी का समय शाम चार बजे तक है लेकिन देर रात तक जबरन काम लिया जाता है। कहा कि इस तरह के माहौल में वह काम नहीं कर पाएंगे। कहा कि जब तक आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक वह काम नहीं करेंगे। कहा कि उनका उत्पीड़न किया जाता है और विरोध करने पर सेशन को लेट कर दिया जाता है। दो साल का कोर्स पूरा करने में तीन साल से ज्यादा का समय लगा दिया जाता है।

+ There are no comments
Add yours