मथुरा सर्वे
सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में शाही ईदगाह के सर्वे पर लगाई रोक, अगली सुनवाई अब 23 जनवरी को
ओजस्वी किरण डेक्स
नई दिल्ली। मथुरा में शाही ईदगाह में सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए आयुक्त नियुक्त करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने आदेश में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए आयुक्त नियुक्त करने का फैसला सुनाया था। इस मामले में अब अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी।सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए आयुक्त नियुक्त करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी।
सुप्रीम कोर्ट में अपील
इस फैसला के खिलाफ शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। अब सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू संगठन, भगवान श्रीकृष्ण विराजमान और अन्य से जवाब मांगा है।

+ There are no comments
Add yours