सपा से गठबंधन खत्म होने पर पल्लवी पटेल का बड़ा बयान,कहा- एनडीए से ऑफर मिला तो विचार करेंगे

1 min read

सपा से गठबंधन खत्म होने पर पल्लवी पटेल का बड़ा बयान,कहा- एनडीए से ऑफर मिला तो विचार करेंगे

ओजस्वी किरण ब्यूरो 

लखनऊ।समाजवादी पार्टी से अपना दल कमेरावादी का गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल ने बड़ा बयान दिया है। पल्लवी ने कहा कि अगर एनडीए से ऑफर मिला तो हम इस पर विचार करेंगे।हमें राजनीति करनी है।इंडिया गठबंधन हमारे साथ वही कर रहा है जो नीतीश कुमार के साथ किया। हमने तीन सीट गठबंधन के सहयोगियों से चर्चा के बाद घोषित की थी।अखिलेश ने गठबंधन खत्म होने की बात कही है उसका स्वागत है। पल्लवी ने कहा कि कांग्रेस तय करे कि अपना दल कमेरावादी इंडिया गठबंधन में है या नहीं।

बता दें कि अपना दल का दूसरा घटक अपना दल सोनेलाल एनडीए का सहयोगी दल है।इसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल हैं और वह केंद्र में मंत्री हैं।अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष उनकी मां कृष्णा पटेल हैं। कृष्णा पटेल अक्सर खुलकर अपनी बड़ी बेटी अनुप्रिया पटेल की सार्वजनिक तौर पर निंदा करती रही हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कल गुरूवार को अपना दल कमेरावादी से 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन न होने की घोषणा कर दी।इसके एक दिन पहले कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले इस दल ने यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी।अखिलेश यादव ने कहा कि अपना दल कमेरावादी से विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गठबंधन किया गया था 2024 के लिए नहीं।

सपा से लोकसभा की सीटों पर बात न बनने पर कृष्णा पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर सहित तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इसके कुछ देर बाद ही सपा ने मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया। बता दें कि पल्लवी पटेल ने सपा के सिंबल पर कौशांबी की सिराथू विधानसभा से चुनाव लड़ा था और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पराजित किया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours