इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव,अनिल तिवारी अध्यक्ष, विक्रांत पांडेय बने महासचिव

0 min read

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव,अनिल तिवारी अध्यक्ष, विक्रांत पांडेय बने महासचिव

आज से संयुक्त सचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो अलग अलग स्थानों पर होगी मतगणना

 ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज

 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम में सोमवार को अध्यक्ष और महासचिव पद के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी अध्यक्ष और विक्रांत पांडेय कांटे की टक्कर के बीच महासचिव पद पर विजयी हुए हैं। दोनों प्रत्याशियों के विजयी होने की घोषणा के बाद उनके समर्थक अधिवक्ताओं द्वारा बधाई दी गई और ढोल नगाड़े बजाए गए। अध्यक्ष और महासचिव दोनों पदों पर मतगणना मतपत्रों की छटाई के बाद शनिवार की दोपहर से शुरू हो गई थी। अध्यक्ष पद पर मैदान में कुल नौ प्रत्याशी थे लेकिन मुख्य मुकाबला अनिल तिवारी और राकेश पांडेय उर्फ बबुआ के बीच रहा। विजेता अनिल तिवारी को कुल 3048 मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश पांडेय बबुआ को 603 मतों से हराया।

अध्यक्ष पद पर 1320 मत पाकर तीसरे स्थान पर वीर सिंह रहे। वहीं दूसरी तरफ महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय और अखिलेश शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मतगणना के पहले दिन जहां अखिलेश शर्मा आगे चल रहे थे वहीं दूसरे दिन से विक्रांत पांडेय ने अपनी बढ़त बना ली। तीसरे दिन की मतगणना में दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। एक समय तो ऐसा आया कि दोनों ही प्रत्याशियों के बीच का अंतर एक वोट का रह गया। अखिलेश शर्मा ने एक मत की बढ़त बना ली थी लेकिन विक्रांत पांडेय ने फिर बाजी पलटी और 81 मतों के साथ विजय हासिल कर ली। विक्रांत पांडेय को 1959 मत और अखिलेश शर्मा को 1878 मत मिले। महासचिव पद पर तीसरे स्थान पर राय साहब यादव रहे। उन्होंने कुल 1704 मत प्राप्त किए। मुख्य चुनाव अधिकारी वी एम जैदी चुनाव अधिकारी विनोद कांत श्रीवास्तव वशिष्ठ तिवारी आर सी सिंह चंदन शर्मा और प्रभाकर अवस्थी ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार की सुबह दस बजे से वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सहित संयुक्त सचिव के चार अलग अलग पदों की मतगणना शुरू होगी। लाइब्रेरी हाल में वरिष्ठ उपाघ्यक्ष संयुक्त सचिव प्रशासन और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के प्रत्याशियों के मतों की गणना होगी। जबकि के एन मिश्र अध्ययन कक्ष में संयुक्त सचिव प्रेस संयुक्त सचिव महिला एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की मतों की गणना होगी। उधर प्रयागराज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चटर्जी अधिवक्ता मनीष द्विवेदी ने दोनों विजई अधिक्वताओं को शुभकामनाएं दी हैं। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अनिल तिवारी एवं महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय के निर्वाचित होने पर विष्णुपुरी अधिवक्ता संघ की तरफ से दोनों को बधाई दी गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours