लखनऊ पब्लिक कॉलेज के बच्चों ने धूमधाम के साथ मनाया मदर्स डे
ओजस्वी किरण ब्यूरो
लखनऊ। देश में मदर्स डे 12 मई को मनाने की परम्परा शुरु हो चुकी है। देश में ही नही दुनिया में मदर्स डे को प्रतिदिन मनाने की शुरुआत देश के लोगों को करना चाहिये। मां एक ऐसा शब्द है जिसे ईश्वर भी बोलने से पहले उसे नमन करता है। मनुष्य का जीवन मां के हाथों में होता है साथ ही बच्चा सबसे पहले मां का ही नाम लेता है। प्रत्येक मनुष्य को उस मां का एहसान कभी नही भूलना चाहिये।

शानिवार को लखनऊ पब्लिक कॉलेज में मदर्स डे पर छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के लिये कुछ गीत गाये एवं कवितायें भी कही। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य सुश्री मीना टांगरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद छात्रों ने वेलकम सॉन्ग गाकर अभिभावकों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने कुछ ही समय में मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत सबका मन मोह लिया और एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दी। सभी अभिभावकों ने बच्चों को इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

फिर स्कूल के मंच पर माताओं द्वारा किये गये कुछ बेहतरीन प्रदर्शन भी देखे गये। रेट्रो लुक में रैंप वॉक किया तो कुछ मानों ने अपने बच्चों के साथ बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी और मांओं ने अपने बच्चों के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी।उपस्थित अनेक माताओं ने अपने विचार व्यक्त किए एवं अपनी मातृत्व प्रधान युक्त सुंदर भावनाओं को व्यक्त किया। प्रधानाचार्य सुश्री मीना टांगरी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।

तो वहीं आयोजन को खत्म करते हुए हेडमिस्ट्रेस मनीषा कर्टिस ने माताओं का अभिवादन करते हुए उनके संस्कार पूर्ण सेवा भावनाओं की कोटि-कोटि मुक्त कंठ प्रशंसा से की। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षिकाओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री मीना टांगरी के साथ कई टीचरों ने बच्चों की हौसला अफजाई की।

+ There are no comments
Add yours