यूपी विधानसभा उपचुनाव : मायावती और चंद्रशेखर के बीच मचेगा घमासान,दोनों ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

0 min read

यूपी विधानसभा उपचुनाव

मायावती और चंद्रशेखर के बीच मचेगा घमासान,दोनों ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

 ओजस्वी किरण संवाददाता लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। बहुजन समाज पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) में इन 10 विधानसभा सीटों के लिए काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।बसपा ने जहां लंबे समय के बाद उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं लोकसभा में सफलता मिलने के बाद चंद्रशेखर आजाद भी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं।मायावती ने जहां दो सीटों पर अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी ऐलान किया है।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने गाजियाबाद सदर सीट से चौधरी सतपाल,मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से जाहिद हसन और मिर्जापुर की मझवां सीट से धीरज मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है।पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह जल्द ही बाकी सभी सात सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी।

बसपा मुखिया मायावती ने बड़ा दांव चला है। मायावती ने मिल्कीपुर और मीरापुर से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।मिल्कीपुर से रामगोपाल कोरी और मीरापुर से चंद्रशेखर आजाद के करीबी शाह नजर को तोड़कर अपना प्रत्याशी बनाया है।शाह नजर फिलहाल बसपा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और वह पहले चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से जुड़े रहे हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग ने फिलहाल उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है।इन सीटों पर मतदान की तारीखों को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है,लेकिन इसे लेकर सियासी दांवपेंच चल रही है।उपचुनाव के लिए खाली हुई 10 सीटों में से पांच सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास थीं तो वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थीं। मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours