समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

0 min read

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

ओजस्वी किरण प्रयागराज 

प्रयागराज। शिक्षक दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय प्रयागराज में डॉ• सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने हेतु समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ•एस पी सिंह पटेल के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 11 शिक्षकों को साल,डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों मे प्रमुख रूप से अमर बहादुर भारतीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य के पद से सेवा निवृत्त शिक्षक जोखन लाल यादव रहे जो समाजवादी शिक्षक सभा गंगापार के जि ला महासचिव तेज बहादुर भारतीय के मार्गदर्शक एवं गुरु भी रहे हैं। शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की अनेकों समस्याएं हैं,जिन्हें शिक्षक हित में हल करना आवश्यक है। कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव गंगापार द्वारा किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार यादव,नगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,फूलपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अमर नाथ मौर्य,जिला नगर महासचिव रबिन्द्र कुमार,नाटे चौधरी समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जंग बहादुर पटेल,समाजवादी शिक्षक सभा गंगापार के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, जिला महासचिव तेज बहादुर भारतीय गंगापार, सचिव धर्मेन्द्र भारतीय,शिक्षक राम प्रताप सरोज,राजेश सरोज,गोविन्द प्रसाद भूर्तिया,प्रेम चन्द,शिवोम पटेल,मनोज कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे। बता दें कि महासचिव तेज बहादुर भारतीय वर्तमान समय मे गंगापार में शिक्षक समस्याओं को निस्तारित कराने के साथ साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष समेत जिलाध्यक्ष द्वारा उनकी जमकर सराहना की गई तथा निरन्तर कार्य शैली को गति प्रदान करने के लिए उत्साहित भी किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours