हंडिया पीजी कॉलेज में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न
ओजस्वी किरण संवाददाता
हडिया प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज में गृहविज्ञान विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुआ प्री दिवाली सेलिब्रेशन, सजावट रंगोली एवं कुकिंग प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई।इस कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं ने कैंडल मेकिंग,सजावट, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में अपनी उद्यमशीलता प्रतिभा, नवाचार एवं कौशल को प्रदर्शित किया।
प्रतियोगिता में वॉल डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू बानो ने प्राप्त किया।वॉल डेकोरेशन में सेकंड स्थान रश्मि सिंह, निकिता मौर्या, रेशू बिंद ने प्राप्त किया।वॉल डेकोरेशन में थर्ड स्थान नौहीद को मिला।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सबा एवं नित्या को प्रथम स्थान मिला।रंगोली प्रतियोगिता में सेकंड स्थान विधि सिंह को मिला।रंगोली प्रतियोगिता में थर्ड स्थान खुशी सिंह को मिला।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो अजय सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों के प्रतिभा एवं रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर डीन डॉ पी सी तिवारी, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो विवेक पाण्डेय, चीफ प्रॉक्टर डॉ रतंजय सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ नीलम सिंह डॉ शिवानंद सिंह, डॉ हरिभूषण सिंह,डॉ रविंद्र कुमार, डॉ सोमेश नारायण सिंह,डॉ ज्योत्सना सिंह, डॉ मधुलिका त्रिपाठी, डॉ शिवम वर्मा सहित समस्त विभाग के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार एवं मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया।

+ There are no comments
Add yours