प्राथमिक विद्यालय अहिरी में मासिक बैठक का किया गया आयोजन

1 min read

प्राथमिक विद्यालय अहिरी में मासिक बैठक का किया गया आयोजन

ओजस्वी किरण  संवाददाता

प्रयागराज हंडिया । बुधवार को प्राथमिक विद्यालय अहिरी में बीएसए प्रयागराज के निर्देशानुसार महानिदेशक के आदेश के अनुपालन में प्राथमिक विद्यालय अहिरी के प्रांगण में एसएमसी की बैठक आहूत की गई प्रधानाध्यापक कुंवर जय किशन कुशवाहा ने इस दौरान उक्त सभी एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की गई बच्चों की उपस्थिति एवं ठहराव पर सभी NAT की परीक्षा NAS की परीक्षा नयोदय की परीक्षा विद्याज्ञान की परीक्षा DBT MDM अभिभावकों को विशेष जिम्मेदारी दी गई कायाकल्प के सभी अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं पृथक शौचालय हैंड वॉश विद्युतीकरण पंखा तथा प्रकाश बल्ब इत्यादि पर अभिभावकों द्वारा फीडबैक लिया गया तथा साथ ही साथ उच्च सुधार का आश्वासन भी दिया गया संचारी बीमारियों से बचाव के तरीके विशेष अभियान की जानकारी दी गई अपार की उपयोगिता एवं आवश्यकता तथा भविष्य में इसका रोल बताया गया अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम शांतिपूर्व ढंग से संपन्न हुआ कार्यक्रम का समापन जलपान के बाद संपन्न हुआ इस मौके पर शिक्षामित्र पन्नालाल सहायक अध्यापक आशीष कुमार सहायक अध्यापक अंजली शिक्षामित्र रीता देवी आंगनबाड़ी किरण देवी आंगनबाड़ी कुसुम देवी मीतू देवी आशा रीता देवी सरोजा देवी कंचन देवी आशा रोशनी समस्त काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours