कंदला कसौधन के प्रस्तावित प्राथमिक मत्स्य जीवी सहकारी समिति की बैठक संपन्न
ओजस्वी किरण संवाददाता
हंडिया प्रयागराज विकासखंड न्याय पंचायत कंदला कसौधन रावतपुर के ग्राम सभा कंदला में प्रस्तावित मत्स्य जीवी सहकारी समिति के गठन के पश्चात समिति के अध्यक्ष सतीश निषाद की अध्यक्षता में पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रथम बैठक 10 नवंबर 2024 एवं दूसरी बैठक 13 नवंबर 2024 को आयोजित की गई। बैठक के दौरान समिति के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के सचिन अमित पाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सुमित का मुख्य उद्देश्य नदी एवं तालाबों की नीलामी के माध्यम से शासन की मंशा के अनुरूप समिति के सदस्यों समेत ग्रामीण मछुआरों को मछली पालन के माध्यम से गांव में ही रोजगार मुहैया कराना पहली प्राथमिकता में शामिल किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह बना रहा। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष सतीश निषाद ,सचिव अमित पाल,
सदस्यों में नीरज निषाद , विनोद निषाद , बबुनंदन निषाद, बनारसी निषाद , विजयशंकर निषाद , दीपक निषाद, मुंशी लाल निषाद, राजकुमार निषाद, राजेश निषाद, मंजू देवी , अंजू निषाद , क्षविनाथ निषाद, पूजा साहनी, गामा निषाद, घनश्याम, विनय कुमार, सागर, अजय निषाद, पवन निषाद, रमेश निषाद, कमलेश निषाद, मतदान निषाद, रमाकांत निषाद, नंदिनी,अविनाश निषाद, शान्ति कुमारी निषाद, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

+ There are no comments
Add yours