महाकुंभ की तैयारियों को परखने पहुंचे मण्डल रेल प्रबंधक, विकास कार्यों का किया निरीक्षण और दिए महत्वपूर्ण निर्देश

0 min read

महाकुंभ की तैयारियों को परखने पहुंचे मण्डल रेल प्रबंधक, विकास कार्यों का किया निरीक्षण और दिए महत्वपूर्ण निर्देश

ओजस्वी किरण डेक्स 

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा प्रयाग क्षेत्र में अपनी परिधि में आने वाले स्टेशनों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इन कार्यों को मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के कुशल नेतृत्व में अविराम गति से संपन्न किया जा रहा है। मण्डल रेल प्रबंधक स्वयं इन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, जिससे उनका प्रयागराज का निरंतर आवागमन हो रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने अपने निरीक्षण कार्यक्रम में रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) संख्या 77 के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और प्रयाग जंक्शन तथा फाफामऊ जंक्शन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रयाग जंक्शन पर नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निरीक्षण किया । इसके अलावा, उन्होंने दोनों स्टेशनों की आधारभूत संरचना, फुट ओवर ब्रिज, होल्डिंग एरिया, यात्रियों के सुगम आवागमन की व्यवस्था, तथा महाकुंभ मेले की अवधि के दौरान यात्रियों के लिए निर्धारित अतिरिक्त सुविधाओं को चिन्हित कर उनकी स्थापना के लिए आवश्यक सुझाव दिए। मण्डल रेल प्रबंधक ने स्टेशनों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, संकेतकों की स्पष्टता और संरक्षित एवं समयबद्ध तरीके से गाड़ियों के संचालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्वच्छ और अनुकूल वातावरण तैयार करने की बात को प्राथमिकता दी, जिससे यात्रियों की यात्रा सुखद और आनंदमयी हो सके। आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा सहित मण्डल के अन्य शाखाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours