समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला भव्यता के साथ सम्पन्न 

1 min read

समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला भव्यता के साथ सम्पन्न 

समाज सेवा व प्रबुद्ध बाल रंगमंच सम्मान से सम्मानित हुए अधिकारी व बाल कलाकार

बाबासाहेब एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा है: न्यायमूर्ति गौतम चौधरी

पेन एक हथियार है जिसका उपयोग मानवता के कल्याण हेतु करना चाहिए: बी. मुरली कृष्णा

                         ओजस्वी किरण संवाददाता 

प्रयागराज। ज्ञान के प्रतीक राष्ट्रनायक बोधिसत्व डा. बाबासाहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर (जन्म 14 अप्रैल 1891) की 134वीं जयन्ती के पावन अवसर पर डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) , प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, बाबासाहेब शादी डाट काम के संयुक्त तत्वावधान में हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर “समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला- 2025” का आयोजन किया गया। वैश्विक परिदृश्य में डा. अम्बेडकर का योगदान विषयक राष्ट्रीय सेमिनार को उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डा. गौतम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि अपने सारगर्भित विचार रखते हुए कहा कि यदि जीवन में कहीं भी परेशान हो तो बाबा साहेब का स्मरण करें, अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करें, अपनी तरक्की का मार्ग आपको खुद बनाना होगा। बाबा साहेब एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा हैं जिस पर चलकर देश आगे बढ़ रहा है। बाबा साहेब ही ऐसे एकमात्र महानायक हैं जिनकी जयंती सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में बनाई जाती है। व्यक्ति की वाणी में संयम होना  हैदराबाद से आए सहायक निदेशक कौशल विकास एवं एंटरप्रेन्योर भारत सरकार बी. मुरली कृष्ण बंटू ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में कहा समाज और परिवार के उत्थान में महिलाओं की विशेष भूमिका है। सबको एकजुट होकर बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए। बाबा साहेब ने सर्वसमाज के लिए कार्य किया है। पेन एक औजार है जिसका उपयोग मानवता के कल्याण के लिए करना चाहिए।  उत्तर मध्य रेलवे के सहायक वित्त सलाहकार ब्रजेंन्द्र बहादुर ने कि बहुजन समाज को शिक्षा पर जोर देना चाहिए, शराब आदि नशे में पैसा बर्बाद न करके बच्चों को पढ़ाने में खर्च करें। शिक्षा से ही जीवन का अंधकार मिटेगा। शोषण से मुक्त होने के लिए संगठित होकर संवैधानिक दायरे में रहकर संघर्ष करें। ब्रजेन्द्र बहादुर ने आगे कहा कि शिक्षा, रोटी, कपड़ा और मकान बुनियादी आवश्यकताओं में होना चाहिए।

एक ओर जहां अप्रैल माह के प्रथम रविवार 06 अप्रैल को आयोजित रन फार डा. अम्बेडकर दौड़-2025 के पांच रन अप धावक, धाविकाओं में प्रदीप पाल, कारन निषाद, अजीत कुमार, साक्षी त्रिपाठी और राखी निषाद को क्रमशः पांच, चार, तीन, दो और एक हजार की नकद धनराशि मय सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तो वहीं बहुजन साहित्य कला और संस्कृति को सतत रंगमंच के माध्यम से संरक्षण, संवर्धन और उसका विकास करने वाले पांच बाल कलाकारों में सोनम, शिवानी, अराध्या, अंकित और हर्ष को एलआर प्रबुद्ध बाल रंगमंच सम्मान देकर सम्मानित किया गया तो वहीं बहुजन समाज के पच्चीस अधिकारियों/कर्मचारियों को डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान- 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए अधिकारियों में प्रेम कुमार गौतम पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, अभिषेक भारती पुलिस उपायुक्त नगर, विनोद कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज, इंजी. संजय कुमार गौतम मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम, इंजी. धर्मेन्द्र कुमार अहिरवार मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, इंजी. अजीत कुमार अधीक्षण अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम, इंजी. एस.पी. सिंह अधीक्षण अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम, इंजी. नरेश कुमार अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रयागराज, इंजी. रविन्द्र पाल सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग , इंजी. सुरेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, इंजी.नवीन कुमार शर्मा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, इंजी. मनोज कुमार सहायक अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, निश्चय कुमार वरिष्ठ लेखाकार एनएच लोक निर्माण विभाग, राम लक्षन राम वरिष्ठ लेखाकार लोक निर्माण विभाग, प्रगति कुमार लोक निर्माण विभाग, इंजी. सौरभ गौतम अधीक्षण अभियंता यूपीपीसीएल, इंजी. संघप्रिय गौतम अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल, श्रीमती अंजलि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इंजी. उमाकांत अवर अभियंता यूपीपीसीएल, इंजी. सत्य प्रकाश चौधरी अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, इंजी. संजय भारती अधीक्षण अभियंता नलकूप खण्ड, बबलू सोनकर आयकर अधिकारी कानपुर, इंजी. राधेश्याम अधिशासी अभियंता कलकल विभाग, इंजी. संजीव कुमार अधिशासी अभियंता जलकल विभाग, इंजी. उमेश प्रसाद अधिशासी अभियंता कलकल विभाग को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अम्बेडकर मेला को संजय कुमार उपायुक्त उद्योग, राजेश चौधर सहा. लेखा परीक्षा अधिकारी, सीबी राम प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन, एड. राय साहब यादव, करन कुमार, विजय सरोज, अवधेश गौतम, जितेन्द्र उर्फ कामू सोनकर, आशा रानी, अंजली , मंजू ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शुकदेव राम और कुशल संयुक्त संचालन संयोजक आईपी रामबृजऔर समाजसेवी गुलाब चमार ने किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours