दिव्यांग दलित पीड़िता महिला से युवक ने किया छेड़छाड़,दी जाति सूचक गाली
ओजस्वी किरण प्रयागराज
प्रयागराज। प्रयागराज के उतराँव थाना क्षेत्र के एक गांव में चौरा देवी मंदिर पर पूजा करने आए युवक ने घर में सुनसान देख एक दलित दिव्यांग महिला से युवक ने छेड़छाड़ किया ।मामला उतराँव थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पूरा परिवार बुधवार को दर्शन करने के लिए कड़ा धाम गया था। घर पर दिव्यांग महिला अपने एक मासूम बच्चे के साथ अकेली थी। तथा उसकी भाभी भी थी जो कमरे के अंदर थी। वही उसी गांव का एक युवक जो चौरा मंदिर पर दर्शन करने के लिए आया था। महिला को अकेला देख वह उसका हाथ पकड़ कर खींचने लगा। महिला के पिता ने बताया कि युवक ने उसकी बेटी को मारा पीटा तथा गंदी नियत रखते हुए उसको घसीटते हुए घर के पीछे बने बाथरूम में ले गया। जहां वहां उपस्थित बच्चों ने देखा तो दिव्यांग महिला की जान बची। सूचना पर 112 नंबर पुलिस समेत उतराँव थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। महिला के पिता ने स्थानी थाने पर शोहदे के खिलाफ नामजद लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पीड़िता महिला के पिता ने बताया कि उसकी बेटी दिव्यांग है जो बोल नहीं पाती है। शोहदें द्वारा जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

+ There are no comments
Add yours