प्रदेश के 14 अस्पताल आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस: ब्रजेश पाठक

0 min read

प्रदेश के 14 अस्पताल आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस: ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने दी 9.80 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

बीकेटी के राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में 2.70 करोड़ से उपकरण स्थापित किए जाएंगे

ओजस्वी किरण ब्यूरों लखनऊ

लखनऊ। यूपी के 14 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लगभग 9.80 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।
प्रदेश सरकार मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने वालों पर शिकंजा कस रही है। लगातार ड्यूटी से गायब डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं, मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए संसाधन भी बढ़ा रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बीकेटी स्थित साढ़ामऊ के रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय के लिए 2.70 करोड़ रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बजट से उपकरण खरीदे जाएंगे। बलरामपुर जिला महिला चिकित्सालय में 1.52 करोड़ रुपये से उपकरण आदि क्रय किए जाएंगे। रायबरेली जिला चिकित्सालय में 1.56 करोड़ रुपए, महाराजगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय में 1.16 करोड़, कानपुर नगर के एएचएम डफरिन चिकित्सालय में 16.47 लाख रुपये, बागपत जिला संयुक्त चिकित्सालय को 28.55 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी गई है।
गोरखपुर के 100 शैय्या क्षय रोग सह सामान्य चिकित्सालय में 51.59 लाख रुपये, जिला चिकित्सालय में 78.45 लाख रुपए की अत्यधिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। हमीरपुर के दीवान शत्रुघ्न सिंह संयुक्त चिकित्सालय में 3.35 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। बस्ती हरैया के 100 शैय्या महिला चिकित्सालय में 8.68 लाख रुपए की मशीनें लगेंगी। इटावा के डॉ. भीमराम आंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में 38.96 लाख, वाराणसी में मानसिक चिकित्सालय में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि से चिकित्सालय परिसर को अलग किया जाएगा। इससे चहरदीवार का निर्माण होगा। इसके लिए 1.27 करोड़ रुपए अवमुक्त किए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours