हिंदू एक नहीं हुए तो सर्वनाश निश्चित- सीएम योगी, बांग्लादेश की स्थिति हम लोगों के लिए चेतावनी उन्हें मौका मिला तो दंगों की आग में झुलसाएंगे

1 min read

हिंदू एक नहीं हुए तो सर्वनाश निश्चित-सीएम योगी

बांग्लादेश की स्थिति हम लोगों के लिए चेतावनी
उन्हें मौका मिला तो दंगों की आग में झुलसाएंगे

ओजस्वी किरण डेक्स

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में जगदगुरु रामानंदाचार्य की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदुओं को बांटने की कोशिश हो रही है। जाति, मत, संप्रदाय के नाम पर विभाजन उसी तरह हम लोगो के लिए सर्वनाश का कारण बन जाएगा, जैसे बांग्लादेश में हम देख रहे हैं। बांग्लादेश के अंदर जो हो रहा है, उस पर कोई बोल नहीं रहा है। सेक्यूलरिज्म के नाम पर ठेका लेकर चलने वाले लोग चुप हैं। इन लोगों ने हिंदू धर्म को तोड़ने और बांटने की पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने बांग्लादेश में हो हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर इशारों में विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला।
सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश की घटना पर विपक्ष का मुंह बंद है। ऐसा लगता है किसी ने इनके मुंह पर फेविकोल चिपका दिया है। बांग्लादेश की घटना को लेकर इनके द्वारा कोई कैंडल मार्च नहीं निकाला जा रहा है। यह हम सब लोगों के लिए चेतावनी भी है। सीएम योगी ने कहा कि हिंदुओं को बांटने वाले और तोड़ने वाले लोगों को पनपने न दें। इन लोगों को किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ने देना है। इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे तो सनातन को कोई कमजोर नहीं कर पाएगा। जिस दिन ऐसा हो जाएगा, बांग्लादेश में कोई किसी हिंदू को काटने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा। कहा कि हमारा संत समाज जब एक मंच पर आकर उद्घोष करता है तो परिणाम भी आता है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण संतों की साधना और तप का ही परिणाम है।
सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी पहले पीएम हैं जो राम मंदिर दर्शन करने के लिए गए। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी गए। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद सनातन धर्म की ध्वजा पताका को भी फहराया। जो लोग आज भी आपको बांट रहे हैं। ये आपके हितैषी नहीं हो सकते हैं। कभी नहीं होंगे।
सीएम ने कहा कि ये वही लोग हैं जो सत्ता में थे तो परिवार को देखते थे। आज तमाम तरह के नारे देंगे, लेकिन इनको जब भी मौका मिलेगा ये वही करेंगे जो पहले किया था। सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे। दंगों की आग में फिर से लोगों को झुलसाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours