प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ का दिवार्षिक अधिवेशन चुनाव संपन्न

1 min read

सुनीता पटेल अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित

प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ का दिवार्षिक अधिवेशन चुनाव संपन्न

ओजस्वी किरण ब्यूरों

लखनऊ। प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ का चुनाव राजभवन के सामने डिप्लोमा इंजीनियरिंग भवन में महानिदेशालय परिवार कल्याण से नामित पर्यवेक्षक डॉक्टर अमित सिंह एवं राज्य कर्मचारी संघ परिषद के अपर महामंत्री डॉ नरेश उत्तम की देखरेख में संपन्न हुआ।

अध्यक्ष सुनीता पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार, महेंद्र भारती उपाध्यक्ष आनंद यादव कोषाध्यक्ष की पद पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई सुनीता पटेल डिप्टी डी एच ई आई ओ दूसरी बार संवर्ग की अध्यक्ष पद निर्वाचित हुई अध्यक्ष द्वारा घोषणा की गई की शासन में सेवा नियमावली और कार्य दायित्व की फाइल प्रक्रिया मे है वह तत्काल आदेश करवायेंगी प्रमोशन की फाइल आयोग में लम्बित है। 

वह भी तत्काल आदेश जारी करवायेंगी ,नोशनल और पुरानी पेंशन एवं रिक्त पदों पर भर्तियां प्रथम प्राथमिकता है उनके द्वारा बताया गया टीम के सभी लोगों के साथ मिलकर सभी कार्य सुचारू पूर्वक सम्पादित करेगी कि निर्वाचित अन्य पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उपाध्यक्ष जबकि प्रदीप गौड़ संगठन मंत्री तथाअभय प्रताप सिंह संयुक्त सचिव और बिपिन बिहारी मिश्र लेखा परीक्षा पद पर एक-एक प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित हुए।

 संयुक्त निदेशक प्रशासन परिवार कल्याण डॉक्टर अमित सिंह ने सभी विजई प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराया और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours