संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू

1 min read

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू

ओजस्वी किरण ब्यूरों

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्थित समस्त राजकीय, अनुदानित, पीपीपी, निजी क्षेत्र एवं अल्पसंख्यक समुदाय की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से प्रारंभ की जा रही है। यह जानकारी कार्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह
ने बताया कि ग्रुप A, B, C, D, E, F, G, H, I, K एवं L के अंतर्गत प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2026 निर्धारित की गई है।

सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप, जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप निर्धारित किया गया है। प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप में आवेदन कर सकता है।

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पीपीपी एवं निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी निकटस्थ संस्थान के माध्यम से भी अपना आवेदन भर सकते हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2026 से संबंधित विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाइट अथवा दूरभाष संख्या 0522-2630106, 2630695, 2630667, 2636589 पर प्राप्त की जा सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours