प्रदेश में जनता भीषण शीतलहर का सामना कर रही है, लेकिन सरकार ने ठंड से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किये : रोहित अग्रवाल 

0 min read

प्रदेश में जनता भीषण शीतलहर का सामना कर रही है, लेकिन सरकार ने ठंड से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किये : रोहित अग्रवाल 

ओजस्वी किरण डेक्स 

लखनऊ । राष्ट्रीय लोक दल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने महानगर में कम्बल बांटे और कहा कि प्रदेश में जनता भीषण शीतलहर का सामना कर रही है लेकिन सरकार ने ठंड से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किये हैं। गरीब और मजदूर ठंड से ठिठुरने को मजबूर है। उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कई जिलों में ठंड का हाल इतना है कि गलन से लोग भयभीत हैं लेकिन सरकार द्वारा न तो अलाव की व्यवस्था है और न ही पर्याप्त मात्रा में रैन बसेरा बनाये गये।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकारी मशीनरी भी ठंड से निपटने के उपाय नहीं कर रही है। सरकार अपने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में मस्त है। प्रदेश की जनता के सुख दुख से कोई लेना देना नहीं है। सरकार अभी तक स्कूलों में स्वेटर भी नहीं बाट पाई है जिससे बच्चे और गरीब अभिभाभावक परेशान हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours