आल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा द्वारा गरीबों को बाटा गया कंबल
ओजस्वी किरण डेक्स लखनऊ
भीषण ठंड को देखते हुए लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में जगह जगह आल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा द्वारा जिलाध्यक्ष लखनऊ कुमैल हैदर की पूरी टीम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर हैदर अब्बास चांद ने अपनी टीम के साथ लखनऊ समेत कई जगहो पर रात में अपनी गाड़ी में कंबल भरकर गरीबों को बांटा। हैदर अब्बास चांद द्वारा भीषण ठंड से ग़रीबों को राहत देते हुए जहां गर्म कपड़े ,स्वेटर ,जैकेट ,मोज़े ,टोपी ,मफलर व कम्बल बांटा गया वही हैदर अब्बास ने बताया की हम लोग हर साल ठंड में निकल कर गरीबों को कंबल बांटने का काम किया करते है जिससे की जरूरत मंद लोगो को ठंड से बचाया जा सके।
साथ में आल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा उत्तर प्रदेश के संगठन प्रभारी सैयद मोहम्मद कासिम, कुमैल हैदर, राज, हुसैन राणा, अमन, वबाब सानू सहित कई लोग मौजूद रहे।

+ There are no comments
Add yours