चारबाग में वेंडरों के विरुद्ध रेलवे ने किया जांच, चार अनाधिकृत वेंडरो को पड़कर रेलवे पुलिस को सौपा
ओजस्वी किरण डेक्स लखनऊ
शुक्रवार को मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग,रेल सुरक्षा बल,वाणिज्य निरीक्षक एवं टिकट चेकिंग टीम द्वारा संयुक्त रूप से अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध एक औचक जांच का आयोजन किया गया। इस जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 13308 (फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस) के लखनऊ स्टेशन पहुँचने पर सघन जांच की गयी एवं इस जांच के दौरान 04 वेंडरों को गाड़ी पर अनाधिकृत रूप से खानेपीने के पैकेट बेचते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इन वेंडरों के पास से किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया।अतः इन अनाधिकृत वेंडरों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल,लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया। यात्री किसी भी प्रकार की सहायता अथवा शिकायत के लिए रेलवे हेल्पलाइन संख्या 139 पर अथवा रेल मदद ऐप पर संपर्क करें।

+ There are no comments
Add yours