विधान सभा शीतकालीन सत्र से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
ओजस्वी किरण ब्यूरों
लखनऊ। विधान सभा के शीतकालीन सत्र के प्रारंभ से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। इस अवसर पर आयोजित समीक्षा बैठक में सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम, यातायात प्रबंधन तथा आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर तथा जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विधान भवन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में की गई सुरक्षा तैयारियों, तैनाती, निगरानी व्यवस्था और समन्वय के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो तथा सदन की कार्यवाही सुचारु, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए। उन्होंने आमजन की सुविधा और यातायात व्यवस्था को भी प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

+ There are no comments
Add yours