निषाद पार्टी का 13वाँ संकल्प दिवस लखनऊ में मनाया जाएगा : संजय कुमार निषाद 

1 min read

निषाद पार्टी का 13वाँ संकल्प दिवस लखनऊ में मनाया जाएगा : संजय कुमार निषाद 

2026 में निषाद पार्टी समाज के संकल्प, संवाद और सशक्तिकरण का वर्ष बनाएगी

ओजस्वी किरण ब्यूरों

लखनऊ। नववर्ष के अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने सभी पत्रकार बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दीं। 

इसी क्रम में डॉ. संजय कुमार निषाद द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता का उद्देश्य वर्ष 2026 निषाद पार्टी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा आप सभी के समक्ष साझा करना था।

इस अवसर पर बताया गया कि निषाद पार्टी आगामी 13 जनवरी को राजधानी डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय अंतर्गत भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर सभागार, आशियाना में अपना 13वाँ संकल्प दिवस भव्य रूप से मनाने जा रही है। यह कार्यक्रम संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य लोग सहभागी होंगे।

प्रेसवार्ता में यह भी अवगत कराया गया कि 13 जनवरी से लेकर निषाद समाज के सिरमौर महाराजा गुह्यराज निषाद की जयंती तक स्वयं प्रदेश के सभी जनपदों, मछुआ बाहुल्य विधानसभाओं एवं मछुआ बाहुल्य ग्राम सभाओं का निरंतर दौरा एवं पदयात्रा की जाएगी। विगत चार वर्षों में सरकार में मंत्री बनने के उपरांत समाज के हित में किए गए सभी कार्यों को सीधे समाज के समक्ष रखा जाएगा। 

यह समाज के लिए जानना अत्यंत आवश्यक है कि निषाद पार्टी को दिए गए समर्थन के उपरांत, सरकार में सहभागी बनने के बाद माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समाज के हित में कौन-कौन सी योजनाएँ संचालित की गईं तथा उनसे समाज को क्या-क्या लाभ प्राप्त हुआ।

इसके पश्चात, बहन वीरांगना फूलन देवी की जयंती के अवसर पर, जिस प्रकार आवास परिसर में डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा स्थापित है, उसी तर्ज पर सरकार एवं संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के उपरांत उनके सम्मान में एक अस्थायी प्रतिमा अपने आवास पर स्थापित किए जाने की जानकारी भी दी गई। 

संकल्प दिवस के अवसर पर पार्टी की कोर कमेटी द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आरक्षण, शिक्षा एवं आर्थिक सशक्तिकरण जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर एक सामाजिक गोष्ठी के आयोजन का निर्णय लिया जाएगा। इस गोष्ठी में देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े मछुआ समाज के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि समाज की भावी दिशा तय की जा सके।

यह कार्यक्रम किसी भी पार्टी के बैनर के अंतर्गत नहीं होगा, बल्कि केवल मंथन एवं चिंतन के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। निषाद, बिंद, कश्यप एवं मछुआ समाज से जुड़े सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। 

इस अवसर पर मछुआ समाज से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर तार्किक, सकारात्मक एवं सार्थक विचार-विमर्श होने का पूर्ण विश्वास व्यक्त किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours