संविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेशभर में एकदिवसीय सत्याग्रह,लखनऊ लेसा में भी सौंपा गया ज्ञापन

1 min read

संविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेशभर में एकदिवसीय सत्याग्रह,लखनऊ लेसा में भी सौंपा गया ज्ञापन

ओजस्वी किरण ब्यूरों लखनऊ

लखनऊ। विद्युत संविदा कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी, श्रम कानूनों के उल्लंघन एवं लगातार की जा रही छंटनी के विरोध में विद्युत संविदा मजदूर संगठन, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश के सभी जनपदों में एकदिवसीय सत्याग्रह किया गया।

इसी क्रम में लखनऊ के लेसा (LESA) क्षेत्र में भी संविदा कर्मचारियों द्वारा शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित किया गया, जहां लेसा प्रभारी माता प्रसाद पांडे द्वारा अधीक्षण अभियंता के माध्यम से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया।

सत्याग्रह के दौरान सौंपे गए ज्ञापन में संविदा कर्मचारियों की 11 सूत्री प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया गया जिसमें संविदा श्रमिकों का न्यूनतम वेतन ₹22,000 तथा लाइनमैन, एसएसओ व कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन ₹25,000 दिये जाने, पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया को रोकने,संविदा कर्मचारियों की छंटनी तत्काल बंद कर निकाले गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लिया जाए।वर्ष 2023 की हड़ताल में कार्य करने के बावजूद हटाए गए संविदा कर्मियों को वापस रखा जाए।

संविदा कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली बनाई जाए एवं विभाग द्वारा सीधा भुगतान सुनिश्चित किया जाए। संविदा कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 55 से बढ़ाकर 60 वर्ष की जाए। दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में ₹20 लाख का बीमा एवं कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। लक्ष्य प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए।फील्ड कर्मचारियों के लिए फेसियल अटेंडेंस का आदेश वापस लिया जाए।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि सत्याग्रह में विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रभारी पुनीत राय,विद्युत मजदूर संगठन के कोषाध्यक्ष एस.के. सिंह,सहित रजनीश शर्मा, आकाश मिश्रा, अनूप सिंह, मानस मिश्रा, शिव कुमार, गुड्डू मिश्रा, पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि संविदा कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours