पुश्तैनी जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा, असहाय महिला ने न्याय की लगाई गुहार
ओजस्वी किरण ब्यूरों अयोध्या
अयोध्या : असहाय महिला की पुश्तैनी जमीन पर वर्षों से कब्जा, डीएम से लगाई न्याय की गुहार।
मोतीगंज क्षेत्र से प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने एक निर्धन व असहाय महिला की पुश्तैनी जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है। पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा पसरा है।
पीड़िता रंजना सिंह, निवासी ग्राम जोहन (पूरे काशीराम का पुरवा), तहसील बीकापुर का कहना है कि ग्रामसभा स्थित गाटा संख्या 2949/3139 (रकबा 0.215 हेक्टेयर) उनकी वैधानिक भूमि है, जो उन्हें अपनी माता से वसीयत के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इसके बावजूद सगे चाचा के पुत्रों ने जबरन उस पर कब्जा कर रखा है और जमीन पर उनका अधिकार छीन लिया गया है।
आरोप है कि रविंद्र सिंह, अजीत सिंह, श्रवण सिंह, दिलीप सिंह, किशन सिंह, देवासिंह और रवि सिंह पुत्रगण स्व. राममूरत सिंह आए दिन गाली-गलौज करते हैं। जमीन मांगने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है।
दबंगों का हौसला इस कदर बुलंद है कि पीड़िता को अपने ही हक की जमीन मांगना भारी पड़ रहा है।
स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब यह सामने आता है कि रंजना सिंह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती हैं। उनके पति रोज़गार के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपी खुलेआम दबाव बना रहे हैं।
पीड़िता का कहना है कि दबंग पूरी तरह निरंकुश हो चुके हैं और कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
पीड़िता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अवैध कब्जा तत्काल हटवाया जाए, ताकि वह अपनी जमीन पर खेती कर बच्चों का भरण-पोषण कर सके।
अब सवाल यह है कि..
क्या प्रशासन भू-माफियाओं पर शिकंजा कसेगा?
क्या एक असहाय महिला को उसका कानूनी हक मिल पाएगा?
या फिर दबंगों का दबदबा यूं ही चलता रहेगा?
फिलहाल, पूरे मामले में प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार।

+ There are no comments
Add yours