राजधानी लखनऊ में जुटे प्रदेश के सैकड़ों व्यापारी, व्यापारी किसी भ्रष्ट अधिकारी से न घबराएं संगठन उनके साथ :संदीप बंसल

1 min read

राजधानी लखनऊ में जुटे प्रदेश के सैकड़ों व्यापारी

व्यापारी किसी भ्रष्ट अधिकारी से न घबराएं संगठन उनके साथ :संदीप बंसल

कानून व्यवस्था मजबूत अब लड़ाई भ्रष्टाचार से

ओजस्वी किरण ब्यूरों

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल रहे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल ने की। बैठक में उत्तर प्रदेश के 60 जनपदों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि वर्तमान योगी की सरकार कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करती है और इससे बेहतर कानून व्यवस्था आज तक किसी सरकार में नहीं रही इसलिए अब वास्तविक लड़ाई भ्रष्टाचार से है। हम किसी भी भ्रष्ट अधिकारी से डरें या घबराएं नहीं। 

ऐसी किसी भी समस्या में संगठन सदैव आपके साथ खड़ा है। यदि व्यापारी बिलकुल ठीक है तो कोई उसका बाल बांका नहीं कर सकता। भारत सरकार और प्रदेश सरकार दोनों की तरफ से लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कानून का शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे में व्यापारी निसंकोच होकर भ्रष्टाचारी अधिकारियों की जानकारी संगठन को प्रदान करें। उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

 बैठक में 12 जनवरी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में आयोजित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों में स्वदेशी संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया तथा सभी बाजारों में स्वदेशी संकल्प पदयात्राएं निकालने का भी निर्णय हुआ। 12 जनवरी को लखनऊ से प्रारंभ होकर एक फरवरी को हरदोई में इस यात्रा का समापन होगा।

भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2083 जो कि कैलेंडर के हिसाब से 19 मार्च से प्रारंभ होगा जिसको भी सभी जनपदों में अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।

बैठक में तय किया गया कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ कि नियमित मासिक बैठकें आयोजित करने, किसी भी व्यापारी की दुकान के जल जाने या आपदा में नष्ट हो जाने पर तत्काल उसको मुआवजा दिए जाने, जरूरतमंद व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने, जीएसटी की अनावश्यक नोटिस जारी किए जाने, बिना शिकायत सर्वे छापे सैंपलिंग किए जाने, सराय एक्ट को समाप्त किए जाने, गृहकर एवं जलकर से संबंधित अनावश्यक नोटिस वापस लिए जाने तमाम सरकारी योजनाओं से व्यापार को विधिवत तरीके से जोड़ने की मांग को लेकर देश के समस्त विधायकों को ज्ञापन दिया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश की तरह व्यापारी दिवस आयोजित किए जाने जीएसटी की कमियों को ठीक करने तथा संपूर्ण देश में व्यापारियों के लिए ऑनलाइन बाज़ार से मुकाबला करने के लिए नियामक आयोग का गठन अथवा डिलीवरी चार्ज लगाया जाए। ऐसी मांग सांसदों से की जाएगी इसका भी ज्ञापन दिया जाएगा ।

 बैठक में युवाओं को अधिक से अधिक संगठन से जोड़ने तथा छह माह के अंदर पूरे प्रदेश में सभी विधानसभाओं में संगठन की इकाइयां स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया।

संगठनात्मक ढांचे में परिवर्तन करते हुए एक ही बाने के एक व्यक्ति को ही पदाधिकारी बनाते हुए प्रमुख बानो के प्रतिनिधियों को संगठन में जोड़ने का निर्णय लिया गया ।

 बैठक में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्रनाथ त्रिपाठी, मंत्री पुरुषोत्तम मरोडिया, सीतापुर से जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष रायबरेली से अतुल गुप्ता, शामली से अंकित जैन, इटावा से ज्ञानेश्वर अग्रवाल, फतेहपुर से ब्रजेश सोनी, बाराबंकी से प्रदेश महामंत्री संगठन अनुपम अग्रवाल, संतकबीर नगर से श्रवण अग्रहरी, लखनऊ से प्रदेश मीडिया प्रवक्ता सुरेश छाबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, उधोग प्रकोष्ठ प्रभारी राजीव बंसल,कन्नोज से अनिल गुप्ता, प्रयागराज से विपिन गुप्ता, स्वदेशी जागरण मंच संयोजक अनुपम श्रीवास्तव, महिला उपाध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल, महिला महामंत्री बीनू मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, राजीव कक्कड़,अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता, सुनीत साहू, मुकेश कुमार नाग, संदीप अग्रवाल, विनय अग्रवाल, विशाल सिंह, शरद तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, मनीष गुप्ता, कर्मेंद्र सिंह, रंजय शर्मा सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours