संदीप बडोला बने फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य
ओजस्वी किरण ब्यूरों
लखनऊ। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ इंडियन फार्मासिस्ट संगठन के जनरल सेक्रेटरी संदीप बडोला को फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया का सदस्य मनोनीत किया गया जिसका कार्यकाल 5 वर्षों के लिए रहेगा।
इस अवसर पर संदीप बडोला ने कहा कि वर्षों पश्चात उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल से फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया में सदस्य मनोनीत होना एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने इस मनोनयन के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के माध्यम से फार्मेसी शिक्षा और पेशे के मानकों को बनाए रखना, व्यवसायिक आचरण तय करने और देश में फार्मेसी के अभ्यास को विनियमित करने ,शिक्षा को उद्योग की जरूरत से जोड़ने, क्लिनिकल फार्मेसी को बढ़ावा देने, डिजिटल रिकॉर्ड और नई तकनीक के एकीकरण करने और फार्मासिस्टों के सतत विकास को अनिवार्य करने ,फार्मेसी कॉलेज और पाठ्यक्रमों के मानकों को तय करने, फार्मेसी शिक्षा की उच्च गुणवत्ता तय करने की दिशा में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर एपसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा ,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा ,प्रवक्ता एस एन त्रिपाठी ,उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के उपाध्यक्ष अखिल सिंह, रजिस्ट्रार प्रमोद त्रिपाठी, सदस्य ए पी सिंह ,रमेश श्रीवास्तव, शंकर पटेल, रविंद्र सिंह राणा ,श्याम नरेश दुबे, अजय सिंह, मोहम्मद अनीस, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संरक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ,आर एन डी द्विवेदी, उपाध्यक्ष शालिग्राम त्रिपाठी ,कोषाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ,विकास प्राधिकरण के प्रदेश महामंत्री वृंदावन दोहरे,उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के मंडलीय सचिव हेमंत चौधरी ,उपाध्यक्ष निश्चल भटनागर सहित सैकड़ो कर्मचारी एवं अधिकारियों ने संदीप बडोला को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य मनोनीत होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

+ There are no comments
Add yours