वृहद जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ी महिलाएं
खामियों को ठीक करने के लिए सपा नेत्री पुनीता सिंह ने संबंधित अधिकारियों से किया आग्रह
शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर भी हुई गंभीर परिचर्चा
ओजस्वी किरण ब्यूरों
गाजीपुर। जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आज समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश सचिव व सदर विधानसभा प्रभारी पुनीता सिंह खुशबू ने ग्राम सभा लोनेपुर में आमजन की समस्याएँ पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनीं और जनसंवाद के दौरान ब्लॉक स्तर की समस्याएं, बिजली-पानी, स्वास्थ्य तथा प्रशासनिक विषयों से जुड़ी समस्याएँ प्रमुखता से सामने आईं, जिन पर पुनीता सिंह खुशबू ने संबंधित अधिकारियों से फ़ोन द्वारा संवाद कर शीघ्र कार्रवाई के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर एक गंभीर परिचर्चा भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यादव महासभा एवं पिछड़ा दलित विकास महासंघ गाजीपुर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव साइकिल रहे।
उन्होंने शिक्षा को लेकर हाल ही में आए नए नीति का विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाये यही हम सबके आने वाले समाज सुधारक बनेंगे परिचर्चा के दौरान वहाँ उपस्थित पार्ट पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाते हुए ही स्थायी समाधान संभव है।
कार्यक्रम के अंत में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव व सदर विधानसभा प्रभारी पुनीता सिंह खुशबू का भव्य स्वागत अभिन्दन माला पहनाकर सैकड़ो लोगो ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सपा पार्टी सदैव जनहित, पर्यावरण संरक्षण और कानून के दायरे में रहकर निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध है। जनसंवाद जैसे कार्यक्रम जनता और नेतृत्व के बीच सेतु का कार्य करते हैं और समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बनते हैं।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी सिहासन यादव जिला पंचायत प्रत्याशी अभिषेक यादव बिट्टू ग्रामसभा बाघी के पूर्व प्रधान अशोक यादव , अजय यादव, बूथ अध्यक्ष टुन्नू यादव कार्यक्रम के सयोजक रीता आदि उपस्थित रहें।

+ There are no comments
Add yours