नया मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरवाने में मदद करें सपा कार्यकर्ता : लौटनराम निषाद
संविधान, लोकतंत्र, मताधिकार, व नागरिकता बचाने हेतु एसआईआर फार्म की गङबङी दुरूस्त करायें
ओजस्वी किरण ब्यूरों
अयोध्या। गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पङैलवा ग्राम पंचायत में परशुराम निषाद की अध्यक्षता व रामनरेश यादव के संयोजकत्व में पीडीए जनपंचायत सम्पन्न हुई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि जो एसआईआर फार्म में गङबङी हुई है,नोटिस आने पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर दुरूस्त कराने में तत्परता दिखायें।सरकार द्वारा जानबूझकर साजिश के तौर पर वह केवल आम जनता को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि आज का जो परिवेश है वह जन विरोधी लोकतंत्र विरोधी है।आज की जो सरकार है वह लोकतंत्र को ताक पर रखकर काम कर रही है,आगे कड़ी में उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी नेता कार्यकर्ता तन मन से लगकर एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करने में पार्टी और आम जनता की मदद करें।
उन्होंने आगे कहा कि जब एसआईआर सही ढंग से होगा तो आने वाले 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तभी आम जनमानस का भला हो पाएगा।उन्होंने कहा कि किसी कारण जिन लोगों का एसआईआर ड्राफ्ट में नाम नहीं आया है,नोटिस आने पर जन्म व निवास सम्बंधित दस्तावेज जमा कराकर सही करवाने व जिनका एसआईआर फार्म नहीं मिला था और जो 18 वर्ष के हो गये हों,उनका नया मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरने व भरवाने में मदद करें।
बैठक को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव विजय बहादुर वर्मा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक वोट, एक-एक बूथ की निगरानी करनी पड़ेगी। तभी हम सब का वोट सुरक्षित रह पाएगा। यह तानाशाही एकरंगी सरकार समाजवादियों को देखना नहीं चाहती। यह सरकार समाजवादियों से विद्वेष का भावना रखने का काम करती है। उन्होंने अपने सभी नेता कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनको एसआईआर फार्म की त्रुटियों को सही कराने में सहयोग करने का आग्रह किया।
केवलापुर व रजपलिया में पीडीए बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व गोशाईंगंज प्रभारी चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि यह तानाशाही सरकार जान रही है कि हम 2027 में हारने वाले हैं इसलिए वह 2024 के लिस्ट से एसआईआर ना करा कर के 2003 की लिस्ट से एसआईआर कराने का काम की है ,और अधिकारी कर्मचारी पर दबाव बना रही है कि ज्यादा से ज्यादा समाजवादी लोग मतदाता बनने से वंचित रह जाएं। जिससे यह बीजेपी की सरकार अपने गलत मंसूबे में कामयाब हो सके।
आगे निषाद ने कहा कि आप सभी नेता कार्यकर्ता बहुत मजबूत और संघर्षशील हो, आप पर हमें भरोसा और उम्मीद है कि आप बीजेपी के मंसूबे को नाकाम कर दोगे। इसी आशा और उम्मीद के साथ हम आप से यह निवेदन कर इस कार्यक्रम से जा रहे हैं कि जब एसआईआर फार्म की त्रुटियां पूर्ण रूप से दुरूस्त हो जाएगी तो सबसे ज्यादा मेहनत और लगन गोशाईंगंज के कार्यकर्ताओं का देखने को मिलेगा।
बैठक में शारदा प्रसाद निषाद पूर्व प्रधान,परशुराम निषाद प्रधान,निखिल कन्नौजिया,रविन्द्र यादव पूर्व प्रधान,राजकुमार निषाद,रामनरेश यादव, सुरेंद्र कुमार बागी,जगन्नाथ पाल,विजयबहादुर वर्मा,दिनेश गौङ पूर्व प्रधान, सुरेन्द्र निषाद प्रधान,रामकुमार निषाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे,बैठक का संचालन संदीप यादव सनी व धन्यवाद ज्ञापन महेश निषाद ने किया।

+ There are no comments
Add yours