प्रयागराज के करछना थाने की पुलिस टीम ने अवैध तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ओजस्वी किरण ब्यूरों
प्रयागराज यमुनापार। करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलमई गांव में पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। पुलिस को गांव में आपराधिक गतिविधि की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर करछना थाने की पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया,जबकि उसके साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान नेवादा नरैना गांव निवासी सुनील तिवारी पुत्र भगवान दास के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया।
पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह सुलमई गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आया था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार,गिरफ्तार युवक सुनील तिवारी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह वर्ष 2018 में अपने ही गांव के प्रधान प्रतिनिधि की हत्या के मामले में जेल जा चुका है। वर्तमान मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

+ There are no comments
Add yours