अपना दल एस की बारा विधानसभा की मासिक बैठक सम्पन्न,संगठनात्मक मजबूती पर हुआ मंथन
ओजस्वी किरण ब्यूरों यमुनानगर
प्रयागराज। यमुनानगर में बारा विधानसभा क्षेत्र की अपना दल एस की मासिक संगठनात्मक बैठक आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपना दल एस के बारा विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू पटेल ने की। इस अवसर पर संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तथा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में फूल चन्द्र पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, किसान मंच, उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रीतम पटेल, विधानसभा प्रभारी ने सहभागिता की। अतिथियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठनात्मक अनुशासन, जनसमस्याओं के समाधान और किसानों के हित में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।
अध्यक्षीय संबोधन में गुड्डू पटेल ने कहा कि संगठन की वास्तविक शक्ति बूथ स्तर से आती है। प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रियता ही संगठन को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनती है। उन्होंने सभी जोन, सेक्टर और बूथ पदाधिकारियों से नियमित बैठकें कर जनसंपर्क को और मजबूत करने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि फूल चन्द्र पटेल ने किसानों से जुड़े मुद्दों, कृषि हितों की रक्षा और ग्रामीण क्षेत्र में संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसान मंच के माध्यम से किसानों की आवाज़ को मजबूती से उठाया जाएगा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि प्रीतम पटेल ने संगठनात्मक एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
बैठक में शिव प्रसाद, डॉ. विनोद पटेल, बृज मोहन विंद, विकास, फूल चन्द्र कोल सहित विधानसभा समिति, जोन समिति, सेक्टर एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने बैठक को सफल बनाया।
अंत में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए बैठक का समापन किया गया।


+ There are no comments
Add yours