एससीईआरटी निशातगंज में नई शिक्षक भर्ती मांगो को लेकर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण प्रशि

0 min read

एससीईआरटी निशातगंज में नई शिक्षक भर्ती मांगो को लेकर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने किया धरना प्रदर्शन

ओजस्वी किरण डेक्स लखनऊ 

एससीईआरटी निशातगंज लखनऊ में नई शिक्षक भर्ती को लेकर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने किया धरना प्रदर्शन। अपनी मांगो को लेकर सरकार के लेट लतीफ रवैये की वजह से टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित धरना करने को मजबूर हैं। क्योंकि पिछले 5 वर्षों से सरकार ने कोई नई शिक्षक भर्ती नहीं की है। पिछली सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने चुनाव के पहले आश्वासन दिया था कि 17000 शिक्षक भर्ती आएगी लेकिन वह भी नहीं आई और सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती में एक काउंटर लगाया था 51112 का इसको भी लेकर अभी सरकार नहीं सजक है। इसलिए टीईटी/सीटीईटी पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार से हमारी यह मांग है कि 51112 + 17000 एवं पिछले 5 वर्षों में जो शिक्षक रिटायरमेंट हुए हैं उनके स्थान पर खाली पद लेकर सरकार हमें एक बड़ी शिक्षक भर्ती दे जिससे हम प्रशिक्षितों को 2018 से शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म हो यही मांग है हमारी सरकार से और जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती हमारा धरना अनवरत चलता रहेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours