विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही सरकारः ब्रजेश पाठक
बजट सत्र में उप मुख्यमंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा- सपा की दूषित मानसिकता
2017 से पहले अस्पतालों में न चिकित्सक आते थे, न दवाएं और न मशीनें थीं
ओजस्वी किरण डेक्स लखनऊ
लखनऊ। वर्ष 2017 से पहले की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। चिकित्सक अस्पताल जाते नहीं थे। दवाओं का अभाव था और मशीनें चलती नहीं थीं। आज हम विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को उपलब्ध करा रहे हैं। हमारी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। सपा की मानसिकता दूषित हो चुकी है। उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। यही कारण है कि उन्हें हर काम में नकारात्मकता नजर आती है।
यह कहना है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक था। वे सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ 17 मेडिकल कॉलेज थे। आज 65 मेडिकल कॉलेज पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। हर मेडिकल कॉलेज में पैरा मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं।
उन्होंने सदन को बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों की क्लालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया से ग्रेडिंग कराई जा रही है। 25 हजार से अधिक सब सेंटर हैं। हर दिन सरकारी अस्पतालों में 1.75 लाख मरीजों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है। पांच हजार से अधिक मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन होता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत अब तक 4.86 करोड़ लाभार्थियों का पंजीयन हो चुका है। डिप्टी सीएम ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमने 774 ऐसे चिकित्सकों को चिन्हित किया है, जो नौकरी विभाग में करते हैं लेकिन लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours