तेज रफ्तार बुलट की टक्कर से महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
उतरांव प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के नंदापट्टी गाँव में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बुलेट की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नंदापट्टी गांव निवासी धनराज गौतम की पत्नी गीता 45 अपने घर के पास सड़क पर खड़ी हुई थी तभी उस्मापुर का एक युवक तेज रफ्तार बुलेट से गीता को टक्कर मार दिया जिससे गीता की मौके पर ही मौत हो गई। पल भर में अनहोनी की घटना से घर में कोहराम मच गया। महिला के बच्चों सहित परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतका के चारो बेटे सोनू,विपिन,शीलू,दिव्यांशु,बेटी- प्रीति एवं प्रिया का रो रो कर बुरा हाल है।

+ There are no comments
Add yours