केजीएमयू मे न्यू सुपर स्पेशिलिटी ओ०पी०डी० कार्डियोलोजी का उद्घाटन कुलपति डा० सोनिया नित्यानन्द ने किया
ओजस्वी किरण डेक्स लखनऊ
लखनऊ। केजीएमयू के न्यू सुपर स्पेशिलिटी ओ०पी०डी० कार्डियोलोजी का उद्घाटन कुलपति डा० सोनिया नित्यानन्द के कर कमलो द्वारा किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष कार्डियोलोजी डा० एस० के० द्विवेदी, डा० ऋषि सेठी, डा० माला कुमार, डा० एस० के० सिंह०, डा० बी० के० ओझा, डा० शैलेन्द्र सिंह यादव तथा समस्त संकाय सदस्य कार्डियोलोजी उपस्थित रहें। न्यू सुपर स्पेशिलिटी ओ०पी०डी० का संचालन हर माह सोमवार से शुकवार समय 01.00 बजे से 02.00 बजे तक संचालित की जाएगी। जिसमे सोमवार डा० अक्षय प्रधान Hyperlipidenmia Clinic, मंगलवार डा० गौरव चौधरी Structural Heart Disease, बुधवार डा० आयुष शुक्ला Arrhythmia Clinic, गुरूवार डा० अखिल शर्मा एवं डा० नीरज कुमार (बाल रोग विभाग) Congenital Heart Disease, शुकवार डा० प्रवेश विश्वकर्मा Heart Failure Clinic, द्वारा स्पेशिलिटी क्लीनिक का संचालन किया जाएगा।

+ There are no comments
Add yours