आर एन सिंह पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज मीरापट्टी का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
हंडिया प्रयागराज । उतरांव क्षेत्र के मीरा पट्टी,निमिथरिया गाँव स्थित आर एन सिंह पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज का हाई स्कूल इंटर का रिजल्ट प्रतिशत रहा है। जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है। हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के सत्यम सिंह 554, हुजैफा शेख 546, मुस्कान 541, विपिन सिंह 540, प्रियल पटेल 539, शुभांजलि 539, अंशु 537, सूरज यादव 537 ,आंचल सोनी 532, उजाला गुप्ता 532, विनय कुमार 532, प्रियांशु मौर्य 528 अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर रहे।

इसी प्रकार इंटर की बोर्ड की परीक्षा में अनुराग सिंह 479, नेहा 444, विमलेश कुमार 429, वैष्णवी जायसवाल 427, आकाश कुमार 423, रुचि पटेल 421, आर्यन मौर्य 411, दीपांजलि कुशवाहा 408, दीक्षा 406, अनुराग कुमार 406 अंक प्राप्त कर इंटर के टॉपर रहे हैं।इस विधालय में हाई स्कूल इंटर में कुल 379 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार प्रबंधक राधेश्याम पटेल ने शत प्रतिशत सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय बच्चों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया है।

+ There are no comments
Add yours