खुल्दाबाद थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में अचानक लगी आग 16 वाहन जलकर खाक
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना परिसर में गुरुवार को खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। जिससे अपरा तफरी मच गई। सीज किए और लावारिस मिले वाहनों में आग फैलने से तेज लपेट उठने लगीं। आग की लपटों और धुएं से थाना परिसर में बनी पुलिस कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। आग धीरे-धीरे कर फैलती गई और 16 वाहनों को अपने चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर सर्विस की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ पुलिसकर्मी भी आग बुझाने के लिए जुटे रहे। 2 घंटे में आग पर तो पूरी तरह काबू पा लिया गया लेकिन 16 गाड़ियां खाक हो गई। बताया जाता है की बीड़ी या सिगरेट की चिंगारी से परिसर में आग फैली। थाना परिषर में पीपल का पेड़ है। इसकी पत्तियां कूड़े के साथ फैली थी। सूखी पत्तियों में आग पकड़ ली जिसकी वजह से आग की लपटें उठने लगी।

+ There are no comments
Add yours