लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर स्वाहा, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

1 min read

लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर स्वाहा

फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

 ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। मुट्ठीगंज के बांसमंडी स्थित प्लाई, लकड़ी के अन्य सामान की दुकान और गोदाम में रविवार भोर में भीषण आग लग गई। इसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दो मंजिला भवन में फैली आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां लगातार चार घंटे तक जूझती रहीं। आग कैसे लगी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आशंका जताई है कि इसका कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप भगत की मुट्ठीगंज के बांसमंडी में तिलक रोड पर भारत टिंबर स्टोर के नाम से प्लाई व लकड़ी के अन्य सामान की दुकान है। दो मंजिला भवन के भूतल पर उनकी दुकान है, जबकि पीछे की ओर और ऊपर की मंजिल पर प्लाई, लकड़ी की बीट व अन्य सामान स्टोर किए गए थे। प्रदीप ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार भोर में अचानक दुकान से तेज धुआं उठने लगा।

धुआं बगल में रहने वाले कुछ लोगों के मकानों तक पहुंचा तो आसपास के लोग बाहर निकले और पुलिस, फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान का शटर खुलवाया तो भीतर रखा सामान धू-धू कर जलता मिला। इसके बाद तुरंत बिजली सप्लाई बाधित कराई गई और फायरब्रिगेड ने पानी की बौछार कर बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पानी खत्म हो गया। इसके बाद एक-एक कर अन्य फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मंगाए जाने लगे।

मकान में भारी मात्रा में प्लाई अन्य सामान स्टोर किया गया था,जिसके चलते आग बहुत तेजी से फैल रही थी और देखते ही देखते यह ऊपर के तल पर रखे सामान तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड अफसरों ने नैनी मुंडेरा और सोरांव से भी फायर टेंडर मंगाए। टीम लगातार पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ.आरके पांडेय ने बताया कि भवन की गहराई बहुत ज्यादा थी। उसमें भारी मात्रा में लकड़ी, प्लाई व अन्य सामान स्टोर किया गया था। सभी समान अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। उन्होंने आशंका जताई कि आग का कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है। दुकान संचालक के मुताबिक घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours