फल लेना है तो बलीपुर बाजार में भूलकर भी ना लें, ग्राहकों की जेब पर डाल रहे हैं डाका 

0 min read

फल लेना है तो बलीपुर बाजार में भूलकर भी ना लें, ग्राहकों की जेब पर डाल रहे हैं डाका 

 ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज 

उतरांव । उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर बाजार में दोगुने दाम पर फल को बेचा जा रहा है। फल लेना हो तो इस बाजार में भूलकर भी फल न लें। मनमाना दाम लेने से लोगों की जेबो पर डाल रहे हैं खुलेआम ढाका जिससे आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। बलीपुर बाजार में हर समय दूर दराज के अलावा आसपास के दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन हर समय रहता है। यह बाजार हाईवे के किनारे बसा है। इस बाजार में मात्र आधा दर्जन लोग फल की बिक्री करते हैं। जो अन्य बाजारों से देखा जाए तो दूना दाम पर बेचते हैं। तानाशाह फल विक्रेताओं द्वारा यह धमकी दी जाती है कि लेना है तो लो नहीं चले जाओ। मजबूरन लोगों को फल खरीदना पड़ता है। जिससे गरीब लोगों की जेब ढीली हो रही है। इस बाजार में आम, अनार, तरबूज, सेब आदि फलों के दामों को अन्य बाजारों से डेढ़ से दो गुना दामों पर बिक्री की जा रही है जिससे खुले आम लोगों को लूटा जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours