13 नवनिर्वाचित उ0प्र0 विधान परिषद सदस्यों ने ली शपथ
ओजस्वी किरण डेक्स
लखनऊ:- प्रमुख सचिव विधान परिषद उ0प्र0 डा0 राजेश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उ0प्र0 विधान परिषद के लिए निर्वाचित होने वाले 13 सदस्यों को 14 जून, 2024 शुक्रवार को सचिवालय स्थित तिलक हाल, नवीन भवन में विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने शपथ दिलाई।
शपथ लेने वाले सदस्यों में अशोक कटारिया, आशीष पटेल, किरणपाल कश्यप, धर्मेन्द्र सिंह, बलराम यादव, डा0 महेन्द्र कुमार सिंह, मोहित बेनीवाल, राम तीर्थ सिंघल, विजय बहादुर, शाह आलम, संतोष सिंह, योगेश चौधरी तथा विच्छे लाल राम हैं।

+ There are no comments
Add yours