सांसत में जान….
मौत के साए में जिंदगी गुजार रहे दलित, बड़ी घटना की बाट जोह रहा प्रशासन
100 वर्ष पुराने खोखले इमली के पेड़ से कई दलित परिवारों की जिंदगी की डोर राम भरोसे
ओजस्वी किरण ब्यूरो कौशांबी
कौशांबी। जनपद के सिराथू क्षेत्र के डोरमा ग्रामसभा में पुराने विशालकाय इमली के खोखले पेड़ के चलते दलित परिवार के जिंदगी पर बन आई है। कब कैसे किस समय कितनों की मौत कब हो जाय कुछ पता नहीं कितने परिवार काल के गाल में समां जाय यह भी नही पता लेकिन स्थानीय प्रशासन है की सब कुछ जान कर भी अंजान बना बैठा है।
मालूम हो कड़ा ब्लॉक के डोलची ग्राम सभा में एक सौ वर्षीय खोखले इमली के पेड़ से दलितों के कई परिवार पर जान पर बन आई है। शनिवार की बीती रात्रि को दलित परिवारों की जान सांसत पर आ गई जब खोखले इमली के पेड़ से आधा भाग भरभरा कर गिर गया। गनीमत रहा की जिस तरफ पेड़ गिरा उस तरफ उस समय कोई भी व्यक्ति नही था जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन अब आधे पेड़ के हिस्से ने सभी को सकते में डाल दिया है हालांकि इस बात की शिकायत पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह उर्फ रामू भैया ने संबधित आधिकारियों से की लेकिन अभी तक प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग सका जिसके चलते दलित परिवार के जीवन पर संकट मंडराने लगा है।

+ There are no comments
Add yours