मिल्कीपुर उप चुनाव में आजाद समाज पार्टी ने भी उतारा प्रत्याशी,रणधीर भारती लड़ेंगे आजाद समाज पार्टी से चुनाव
ओजस्वी किरण ब्यूरो
अयोध्या। आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) ने विधानसभा उपचुनाव में अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अपना प्रभारी/प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने इस सीट से युवा चेहरे रणधीर भारती(कोरी) को प्रभारी बनाया है। आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को पदाधिकारियों ने फूल माला के साथ रणधीर कोरी का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी मंडल अध्यक्ष राहुल भारती, मंडल महासचिव मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पिंटू , जिला महासचिव अजय कुमार, जिला सचिव चंद्रभान, पूर्व जिला प्रभारी संदीप चौधरी एवं भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय रावत सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष राहुल भारती एवं जिलाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया की आजाद समाज पार्टी मिल्कीपुर से बहुत मजबूती से चुनाव लडेंगे…मिल्कीपुर की जनता परिवर्तन चाहती है और जनता उनके साथ है, इस बार मिल्कीपुर के परिणाम ऐतिहासिक होंगे। जनता जातिवाद और परिवार के खिलाफ वोट करेगी।

+ There are no comments
Add yours