हंडिया बीआरसी में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु कैंप एवं पैरेंट्स काउंसलिंग का किया गया आयोजन
ओजस्वी किरण संवाददाता
हण्डिया प्रयाग्रज। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत बुधवार को बीआरसी हंडिया में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु मेडिकल कैंप एवम् पैरेन्ट काउंसलिंग का आयोजन किया गया।कैंप का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया प्रदीप कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन से किया गया। विकास खण्ड से आए हुए 75 बच्चों ने कैंप में प्रतिभाग किया, जिसमें जिले से आए हुए डा० आर एस मौर्य आर्थो, डॉक्टर एस के सिंह (नेत्र सर्जन) , डा० जयशंकर पटेल साइकोलॉजिस्ट, डॉक्टर संकल्प शुक्ला (ऑडियोलॉजिस्ट), डा० राजेन्द्र कुमार फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करते हुए उपस्थित 75दिव्यांग बच्चों में से 26 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया प्रदीप कुमार सिंह द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को चिप्स, बिस्किट व लंच पैकेट वितरित किया गया।कैम्प का संपूर्ण आयोजन मुख्य रूप से स्पेशल एजुकेटर कमलेश कुमार व प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। कैंप के सफलता में शिक्षक संकुल धीरेन्द्र कुमार सिंह, गिरिजेश कुमार, राधा गुप्ता, लक्ष्मी रानी, रत्नेश कुमार, विजय यादव तथा बी आर सी के समस्त स्टॉफ का भरपूर सहयोग रहा,कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एजुकेटर कमलेश कुमार द्वारा किया गया । अंत में खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया द्वारा जिले से आए हुए सभी डॉक्टर्स एवं विकासखंड से आए समस्त अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

+ There are no comments
Add yours