गंगा स्नान करने गए दो बच्चे गंगा नदी में डूबे,गोताखोरों ने एक बच्चे को बाहर निकाला , दूसरे की की खोज जारी
ओजस्वी किरण संवाददाता
हंडिया प्रयागराज । हडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमिलौटी गांव में गंगा स्नान करने गए एक ही परिवार के दो बच्चे गंगा में डूब गए । आस- पास के लोगो ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन गंगा घाट पर पहुंचे तो बच्चो के कपड़े और साईकिल वहा देख उनके होश उड़ गए और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन किया जिसके बाद एक बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद खोजने में सफल रहे लेकिन दूसरे बच्चे का कुछ पता नहीं चला । जानकारी के अनुसार पीयूष पांडेय पुत्र राजेश पांडेय उम्र लगभग 14 वर्ष और उत्कर्ष पांडेय पुत्र राकेश चंद्र उम्र लगभग 12 वर्ष गंगा स्नान के लिए गए थे । इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी में चले गए । घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और लोगो ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे दी । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के मदद से काफी खोजबीन किया और काफ़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को खोजने में सफल रहे। खबर लिखे जाने तक दूसरे बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका था। फिलहाल पुलिस और गोताखोर द्वारा दूसरे बच्चे को खोजने का लगातार प्रयास जारी था। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

+ There are no comments
Add yours