एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम में ग्राम प्रधान एवं शिक्षक किए गए सम्मानित
ओजस्वी किरण संवाददाता
हंडिया प्रयागराज। शुक्रवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालय हंडिया प्रथम के प्रांगण में ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी जनप्रतिनिधि एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हंडिया विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हंडिया महेंद्र कुमार सिंह मुन्ना रहे जहां पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा माला पहनकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापक को माला पहनाते हुए मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसको लेकर उपस्थित लोगों द्वारा जमकर तालियां बजाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह मौर्य जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद तिवारी एआरपी इंद्रजीत सिंह रामबाबू पांडेय धीरेंद्र सिंह समेत कई शिक्षकों द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी के दौरान डीबीटी के माध्यम से प्रेषित ₹1200 के बारे में जन समुदाय को जागरूक करने एवं सामग्री क्रय में सहयोग देना, निपुण भारत मिशन के लक्षण एवं उनकी समाप्ति हेतु जन जागरण कायाकल्प के 19 पैरामीटर पूर्ण करने हेतु ग्राम पंचायत को प्रेषित करना पाठ्य पुस्तकों में बने क्यू आर कोड एवं दीक्षा एप पर उपलब्ध उत्कृष्ट डिजिटल सामग्री की जानकारी देना लर्निंग आउटकम पर आधारित शिक्षण को जन आंदोलन बनाना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्मार्ट क्लास सेटअप पर खर्च करना एवं जन सहयोग लेना विद्यालय संपत्तियों के रखरखाव में समुदाय की सहभागिता लेना मुख्य विषय रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन दीक्षा मालवीय द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ हंडिया इकाई के मंत्री नागेन्द्र प्रताप सिंह मौर्य,राकेश मिश्रा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह मौर्य,अजय बहादुर सरोज,पूजा गुप्ता, रानो,संतोष कुमार,श्वेता सिंह पुष्पराज ओमप्रकाश, रणजीत कुमार,मुकेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह,राममूर्ति सरोज,फिज़्ज़ा नकवी, सया राम गुप्ता,ममता गुप्ता,अनुभा सौम्य ,माया केसरवानी शिवांगिनी गौतम, अस्मा शमीम गिरिजा सिंह,शिव बालक,सुशील कुशवाहा सीमा,भारती, राजेंद्र पटेल,अरुण कुमार,विनय कुमार,पूनम भारती रामबाबू प्रजापति अनिल कुमार तिवारी राम चन्द्र श्रीवास्तव कुंवर जय किशन कस्तूरबा गांधी विद्यालय वार्डन वंदना सुषमा वंदना श्रीवास्तव दीपाली शाइस्ता नसीम सविता गुप्ता पुष्पलता सुरेश कुमार यादव गिरिजेश कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

+ There are no comments
Add yours