रामलखन मिश्र अस्पताल की ओर से समाज सेवियों को किया गया सम्मानित
ओजस्वी किरण संवाददाता
हंडिया प्रयागराज। धनूपुर ब्लॉक क्षेत्र के चतुरपट्टी बन्दीपट्टी गांव में स्थित पंडित रामलखन मिश्र अस्पताल की ओर से क्षेत्र के निचले स्तर पर समाज के लिए कार्य करने वाले दो दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष समाजसेवियो को सम्मानित किया गया।
समाजसेवी को सम्मानित करती हुई बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धनूपुर ज्योति यादव ने कहा कि वरिष्ठ समाजसेवियों पर सबकी नजर पड़ती है परंतु समाज के निचले स्तर पर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने वाले लोगों पर किसी की भी नजर नहीं पड़ती उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए पूरे अस्पताल की टीम की जमकर सराहना की।
अस्पताल के चेयरमैन अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उर्फ लाल जी का सपना था कि गांव में अस्पताल खुले और गरीब से गरीब आदमी आसानी से इलाज करा सके उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पिता जी प्रत्येक वर्ष दीपावली के पहले ऐसे ही सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया करते थे। सम्मान समारोह को बालकृष्ण तिवारी अवधेश शुक्ल (शेरा) बद्रीनाथ पांडे सच्चिदानंद पांडे ने भी संबोधित किया। संचालन धीरेंद्र पांडे ने किया इस मौके पर पिंटू पांडे कमलेश पांडे भूवर यादव दीपक पांडे पण्डा तिवारी प्रमोद पांडे नीरज दूबे दिनेश यादव समेत काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे

+ There are no comments
Add yours