अंतिम रूप से चयन और शासन से मंजूरी के बाद भी विद्यालय पदस्थापना से वंचित अभ्यर्थियों का निदेशालय पर जोरदार प्रदर्शन

1 min read

अंतिम रूप से चयन और शासन से मंजूरी के बाद भी विद्यालय पदस्थापना से वंचित अभ्यर्थियों का निदेशालय पर जोरदार प्रदर्शन

ओजस्वी किरण ब्यूरो 

लखनऊ। लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या A1/E- 1/2018 अवशेष श्रेष्ठता सूची से अंतिम रूप चयन और शासन से मंजूरी के बाद भी करीब 433 अभ्यर्थी ने 16 महीने से अपनी नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय हजरतगंज पर धरना प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का निदेशक और अपर निदेशक पर सीधा आरोप है कि अब उनके धैर्य का सब्र उनके आश्वासनों से टूट रहा ,पीड़ित अभ्यर्थियों का दावा है कि उन्हें आश्वाशन पर आश्वाशन नहीं चाहिए उन्हें अतिशीघ्र नियुक्ति चाहिए।

अभ्यर्थियों ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक ,और मानसिक प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं हो रही है।प्रदर्शन में शामिल महिला अभ्यर्थियों का आरोप है कि यदि उनकी नियुक्ति अति शीघ्र नहीं की तो वे आत्मदाह सरीखे कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगी। प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों में मुख्यतः प्रियंका दीक्षित ,कामिनी पाठक,संध्या सिंह,सुजाता सिंह,साधना सिंह, विंदू मौर्य,निशी सिंह,सोनल,नाजरीन, मनीष प्रताप सिंह,अंजनी पाण्डेय,आशीष सिंह,गणेश कुमार, महावीर वर्मा,नीरज कनौजिया,अमित यादव,अवधेश,अर्जुन सोनी,अंजनी प्रजापति,संजय चौधरी ,वीरेंद्र कुमार प्रजापति आदि अभ्यर्थी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours