डीसीपी गंगानगर ने उतराव थाने के एक सिपाही को किया सस्पेंड
पैसे की लेनदेन की ऑडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
ओजस्वी किरण ब्यूरो
प्रयागराज । डीसीपी गंगानगर ने उतराव थाने में हल्का चार में नियुक्त एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। मामला पैसे के लेनदेन का ऑडियो वायरल का था। जिसमें जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की गई।ज्ञात हो कि उतराव क्षेत्र के बरेठी स्थित एक शराब की दुकान के सेल्समैन से हल्का चार में नियुक्ति एक सिपाही द्वारा महीनावारी पैसा लिया जाता था। इस बार कई महीने का पैसा बकाया था। तो सिपाही द्वारा फोन करके सेल्समैन को पैसा लेने के लिए बुला रहा था। जिसका सेल्समैन द्वारा रिकॉर्डिंग कर लिया और ऑडियो वायरल किया।ऑडियो को डीसीपी गंगानगर तक भेजा गया। वहीं जांच के बाद डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत ने तत्काल प्रभाव से हल्का चार में नियुक्त सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।सूत्रों की माने तो वहीं हल्का एक में एक सिपाही व हल्का तीन में एक सिपाही के ऊपर भी गाज गिर सकती है।
डीसीपी गंगानगर ने उतराव थाने के एक सिपाही को किया सस्पेंड,पैसे की लेनदेन की ऑडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

+ There are no comments
Add yours